
संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। प्राचीन सात देवालयों के ठाकुरजी की शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) में पहुंच गई। ठाकुर मदन मोहन मंदिर से प्रारंभ की गई शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई कुंभ मेला स्थल पहुंची।
शोभायात्रा में ठाकुर मदन मोहन मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, राधा श्याम सुंदर मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, राधारमण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, सोनार गौरांग मंदिर चंद्रोदय मदिर समेत अन्य मंदिरों की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे। प्रमुख बाजारों में व्यापारियों ने मंदिर सेवायतों का स्वागत किया। रास्ते भर श्रद्धालु वृंदावन का कृष्ण कंहैया जग की आंखों का तारा भजन पर थिरकते हुए चल रहे थे
।
Leave a Reply