
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। छाता पुलिस ने मथुरा- जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। 07 तेल चोरों को चोरी किये गये तेल, तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वाहनों तथा 2,11,000 रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 19 मई को मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन के चीफ आपरेटिंग मैनेजर शिरीष कुमार ने कोतवाली छाता में रिफाइनरी की मथुरा-जालंधर पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी किये जाने के सम्बन्ध में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
तेल चुराने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई। उन्होंने बताया कि छाता कोतवाली समेत अन्य पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर पेट्रोलियम पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के सात बदमाश दलवीर चौधरी पुत्र हुब्बलाल निवासी पुष्पाजलि द्वारका थाना रिफाईनरी, गुड्डा चौधरी पुत्र शंकर सिंह निवासी शान्ति नगर दामोदरपुरा थाना सदर राजेश चौधरी पुत्र सुखराम निवासी किरावली थाना अछनेरा, भोला उर्फ विपिन पुत्र लालचन्द निवासी मढी थाना राया मोन्टू पुत्र सईमुद्दीन निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पास औरंगाबाद थाना सदर भूषण उर्फ बृज भूषण पुत्र छिद्दी सिंह निवासी रनवारी थाना छाता तथा आनन्द पुत्र बृज भूषण निवासी रनवारी थाना छाता को पकड़ लिया गया। पुलिस तेल चोरों को अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में छाता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी, स्वाट टीम प्रभारी अनुज कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जसवीर सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, एसएसआई सुरेंद्र कुमार भाटी तथा उप निरीक्षक रमाकान्त मिश्रा आदि शामिल थे।
Leave a Reply