यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। पुलिस साइबर सुरक्षा अभियान को लेकर सतर्क दिखने लगी है। क्षेत्र में जगह-जगह साइबर ठगी से बचने को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गये हैं। लोगों को साइबर ठगी से बचने को जागरूक भी किया जा रहा है।
चार दशक पूर्व लुटेरे जंगलों में जाने वाले राहगीरों को अपना शिकार बनाकर लूट की घटनाओं अंजाम देकर फरार हो जाते थे और डरे सहमे लोग बहुत कम पुलिस से अपने साथ होने वाली घटना की शिकायत करते थे।
बदलते दौर ने लोगों का जनजीवन बदल कर रख दिया है। वहीं अब लुटेरों ने भी लूट, चोरी व ठगी करने के तरीखे बदल दिए हंै। अब नाम टटलू गिरोह विख्यात हो गया है। गोवर्धन तहसील क्षेत्र के देवसेरस, मुड़सेरस और हाथिया गांव में शातिर किस्म के लोगों द्वारा कथित सोने की ईंट बेचना, लॉटरी, ओएलएक्स कम्प्यूटर, फेसबुक, सेक्सटॉर्शन, एटीएम एवं मोबाईल टावर आदि प्रकार से फ्रॉड कर लोगों को आए दिन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा क्राइम बढ़ता गया तो बरसाना और गोवर्धन में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी तेज तर्रार भेजे गए। क्राइम कम हुआ पर पूर्णत: रोक नहीं लग सकी, लेकिन गोवर्धन थाना प्रभारी बने नितिन कसाना ने टीम वर्क की कड़ी मेहनत से टटलुओं पर लगाम लगाने में काफी सफलता पाई है।
Leave a Reply