नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि लंबे वक्त से एक-दूसरे के सहयोगी रहे बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते अब नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। गठबंधन के बावजूद भी सहयोगी पार्टियों शिवसेना और बीजेपी के बीच मतभेद जारी है। इस बीच अब महाराष्ट्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बड़ा बयान दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस बारे में शिवसेना से तब तक बात नहीं करेगी जब तक कि वह खुद इस बारे में पहल न करे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और फडणवीस सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘हम हमेशा यह चाहते रहे हैं कि बीजेपी और शिवसेना सभी चुनाव साथ लड़ें। हालांकि हमारे सहयोगी से कोई जवाब नहीं मिला है। इसलिए हमने अब यह फैसला किया है कि अपनी तरफ से हम तब तक गठबंधन की बातचीत बंद करें जब तक शिवसेना पहला कदम नहीं उठाती है।’
मुनगंटीवार ने कहा , ‘अगर शिवसेना बातचीत शुरू करती है तो हमारी ओर से गठबंधन के रास्ते खुले हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिये भी पूरी तरह तैयार हैं। अब शिवसेना को यह फैसला करना है कि वह हमारे साथ चुनाव लड़ना चाहती है या वह सियासत में हमारे खिलाफ जाना चाहती है।’ वहीं सुधीर मुंनगटीवार के इस बयान से इतर रविवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा था कि एक पार्टी जो हमें समर्थन करती है उसे खुद नहीं पता है कि वह किसके साथ है।
बता दें कि पिछले साल जनवरी में शिवसेना ने कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इस दौरान शिवसेना ने ऐलान किया था कि वह 2019 के चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी।
Leave a Reply