शिवपाल बोले— भाजपा के साथ नही अलग से जाएंगे अयोध्या

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र जारी है। पांच फरवरी को बजट पेश करने के बाद राम मंदिर जाने को लेकर भाजपा और सपा में बयानबाजी जारी है। भाजपा ने सभी विधायकों को 11 फरवरी को अयोध्या दर्शन कराने का आमंत्रण दिया जिसे सपा नेताओं ने अस्वीकार कर दिया।

ऊर्जा मंत्री ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। प्रदेश में 31 लाख नए कनेक्शन दिए गए हैं।

यूपी विधानसभा में सपा की ओर से पावर प्लांट और पावर सप्लाई का मुद्दा उठाने पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि सपा ने चुनाव से ठीक पहले नींव रखी। ओबरा और जवाहरपुर में एक-एक यूनिट बिजली उत्पादन करने लगी हैं, जबकि दूसरी तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले तीन जिलों को बिजली मिलती थी अब प्रदेश के हर जिले को बिजली मिल रही है और बिल भी वसूला जा रहा है।

यूपी का बजट सत्र जारी है। सपा ने भाजपा द्वारा सभी विधायकों को रामलला के दर्शन कराने का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हमारे नेता को निमंत्रण नहीं दिया गया। हम 11 फरवरी को भाजपा नेताओं के साथ नहीं बल्कि अलग से अयोध्या जाएंगे।

उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के भाजपा से हाथ मिलाने की खबरों पर कहा कि हम जयंत चौधरी को जानते हैं। वो हमारे साथ ही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*