शिवसेना को जोर का झटका, बीजेपी सरकार गिराने की मुहिम नाकाम

महाराष्ट्र में शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने वाली कांग्रेस ने गोवा में शिवसेना को झोर का झटका दिया है। दरअसल, शिवसेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की तरह गोवा में भी विपक्षी गठबंधन कर बीजेपी सरकार को गिराने का इशारा किया था। लेकिन कुछ घंटे बाद ही शिवसेना का यह दावा हवा हवाई हो गया। क्योंकि गोवा में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को गिराने के लिए किसी भी गठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार गिराने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के बजाय विपक्ष में बैठने को तरजीह देगी।

महाराष्ट्र में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से पार्टी के नेता गदगद हैं। संजय राउत के ट्वीट पहले से भी तंज भरे हैं। शुक्रवार सुबह भी उन्होंने ऐसा ही एक ट्वीट किया, ‘हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।’ इससे पहले गुरुवार शाम में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 3 घंटे के भीतर ही राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा था।

इसे भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के बाद ‘मिशन गोवा’ में जुटी शिवसेना, संजय राउत बोले- जल्द होगा चमत्कार

राउत ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई।’ शुक्रवार सुबह उन्होंने पत्रकारों से कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम विजय सरदेसाई अपने तीन विधायकों को लेकर शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। गोवा में एक नया राजनीतिक फ्रंट आकार ले रहा है, जैसा कि महाराष्ट्र में हो चुका है। जल्द ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।

राउत ने यूं गोवा में बीजेपी को झटका देने का इशारा किया तो सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। हालांकि अब गोवा कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है। राज्य में पार्टी के अध्यक्ष चोडनकर ने कहा, ‘मुझे गोवा में बीजेपी सरकार को गिरता देख खुशी होगी। लेकिन ऐसी कोई संभावना नहीं है क्योंकि बीजेपी को (40 सदस्यीय विधानसभा में) 30 विधायकों का समर्थन हासिल है। मैं सरकार को गिराने के बजाय विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता दूंगा।’

राउत ने बीजेपी के पूर्व सहयोगी दलों महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेताओं से इस मुद्दे पर बात की थी। जीएफपी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने शिवसेना के प्रस्ताव का समर्थन किया और एमजीपी के सुदीन धवलीकर ने भी कहा था कि ऐसा गठबंधन संभव है।

बीजेपी (BJP) ने गोवा (Goa) में पार्टी विरोधी मोर्चा बनाने के शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत के विचार को ‘मुंगेरीलाल का सपना’ करार दिया। गोवा बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंडुलकर ने कहा कि राउत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करे, जहां उसने कांग्रेस (Congress)  और एनसीपी की मदद से सरकार बनाई है। तेंडुलकर ने दूरदर्शन पर प्रसारित हुए धारावाहिक की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘राउत, मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह दिन में ख्वाब देख रहे हैं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*