दिल दहलाने वाला हादसा: हॉस्पीटल में आग लगने से छह की दर्दनाक मौत, खिड़की से लटके जान की गुहार लगाते रहे डॉक्टर

धनबाद। झारखंड के धनबाद में शनिवार को एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से दो डॉक्टरों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में हॉस्पिटल के मालिक डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, उनका भतीजा सोहन खमारी और घरेलू सहायिका तारा देवी शामिल हैं। छठवें की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने बताया कि रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में नर्सिंग होम-कम-प्राइवेट हाउस के स्टोर रूम में देर रात करीब दो बजे आग लगी थी। पुलिस के अनुसार, माना जा रहा है कि खिड़की से मदद नहीं पहुंचने पर डॉक्टर घर के अंदर बाथ टब में जाकर बैठ गए। पुलिस को उनकी वहीं लाश मिली है।

धनबाद के सब डिविजल मजिस्ट्रेट (SDM) प्रेम कुमार तिवारी ने बताया, “स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से मालिक और उसकी पत्नी सहित कम से 6 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।पुलिस के अनुसार, जब डॉक्टर की फैमिली सो रही थी, तब आग लगी। हादसे के वक्त हॉस्पिटल में 25 मरीज भर्ती थे। उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। डॉक्टर का भतीजा 2 दिन पहले ही धनबाद आया था।पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 5 मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि छठवें व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें डॉ. विकास हाजरा खिड़की से खुद को बचाने की गुहार लगाते देखे गए। नीचे फायरकर्मी और लोग उनका हौसला बढ़ाते रहे कि वे चिंता न करें…हम आ रहे हैं। फायरकर्मी कहते रहे कि हम सीढ़ी से आपके पास आ रहे हैं। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अस्पताल का नाम हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल है। डॉक्टर की फैमिली क्लीनिक के फर्स्ट फ्लोर पर रहते है। हादसे में डॉक्टर दंपती, उनकी नौकरानी, डॉक्टर हाजरा के भांजे समेत पांच की दम घुटने से मौत हो गई। सभी शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*