![mtr10](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/07/mtr10-678x381.jpg)
रणबीर कपूर की मानें तो वे अपने परिवार के पहले लड़के हैं, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की थी। दरअसल, रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में वे एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर से बात कर रहे थे। रणबीर ने इस दौरान यह खुलासा भी किया कि जब सेकंड डिविजन से उन्होंने 10वीं पास किया तो उनके परिवार में बड़ी पार्टी हुई थी।
मैं पढ़ाई में बहुत कमज़ोर था : रणबीर
सोशल मीडिया वीडियोज में ‘राजू की मम्मी’ का कैकेटर निभाने वाली डॉली सिंह ने जब रणबीर से पूछा था कि 10वीं पास करने के बाद उन्होंने मैथ्स और साइंस में से कौन-सा सब्जेक्ट चुना था। जवाब में रणबीर ने बताया कि उन्होंने अकाउंट लिया था। जब डॉली ने उनसे पूछा कि क्या वे पढ़ाई में कमज़ोर थे तो उन्होंने कहा, “बहुत कमज़ोर था।”
सिर्फ 53.8% प्रतिशत अंक आए थे
डॉली ने रणबीर से आगे पूछा कि 10वीं में उनके कितने प्रतिशत अंक आए थे तो उनका जवाब था 53.8%। बकौल रणबीर, “जब मेरा रिजल्ट आया तो मेरे फैमिली मेंबर्स इतने खुश थे कि उन्होंने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी होस्ट की। उन्हें मेरे पास होने की उम्मीद नहीं थी। मैं अपने परिवार में पहला लड़का था, जिसने 10वीं का एग्जाम क्लियर किया था।” डॉली ने आगे जब रणबीर से पूछा कि कपूर परिवार के पढ़ाई में कमज़ोर होने और एक्टिंग में बेमिशाल होने का राज क्या है तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं नहीं जानता। लेकिन थैंक यू।”
परिवार का सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सदस्य रणबीर
इससे पहले 2017 में रणबीर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में अपने आपको कपूर परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा सदस्य बताया था। उन्होंने कहा था, “मेरे परिवार का इतिहास इतना अच्छा नहीं है। मेरे पापा 8वीं में फेल हो गए थे। मेरे चाचा 9वीं पास नहीं कर पाए। मेरे दादा ने 6ठी तक पढ़ाई की थी। दरअसल, मैं अपने परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा इंसान हूं।”
22 जुलाई को रिलीज हो रही ‘शमशेरा’
बात ‘शमशेरा’ की करें तो करन मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से रणबीर कपूर करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। रणबीर कपूर के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त की भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले रणबीर को 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ में देखा गया था।
Leave a Reply