चौकाने वाली खबर: बैलगाड़ी का भी काट दिया इतने हजार का चालान, जानिए वजह

बिजनौर। New Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद भारी-भकरम चालान काट जा रहे हैं। इस बीच कई ऐसे चालान भी सामने आ रहे हैं, जो खबरों में बने हुए हैं। ऐसा ही एक चालान उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में काटा गया। यहां पुलिस ने एक बैलगाड़ी का चालान काट दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने चालान कैंसल कर दिया।

मामला शनिवार का है। रियाज हसन ने अपनी बैलगाड़ी खेत के बाहर खड़ी की हुई थी। इस बीच सहसपुर पुलिस थाने की टीम वहां गश्‍त करते हुए पहुंची। जानकारी के अनुसार, टीम का नेतृत्‍व सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार कर रहे थे। उन्‍होंने वहां बैलगाड़ी को खड़े देखा। उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ कही तो पता चला कि बैलगाड़ी रियाज हसन की है। इसके बाद पुलिस रियाज हसन के घर पहुंच गई। वहां उन्‍होंने रियाज को चालान थमा दिया। पुलिस ने अबीमाकृत वाहन चलाने के नियम के तहत रियाज का 1 हजार रुपये का चालान काट दिया। इस पर हसन ने कहा कि उन्‍होंने अपना वाहन खेत के बाहर ही खड़ा किया गया था। उनका चालान कैसे कट सकता है। रविवार को उनका चालान रद्द कर दिया गया। दरअसल, मोटर व्‍हीकल एक्ट में बैलगाड़ी पर जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। इस वजह से पुलिस ने उनका चालान कैंसल कर दिया।

यह कहा थाना प्रभारी ने

इस बारे में सहसपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट का कहना है क‍ि पुलिस टीम अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद गश्‍त पर थी। टीम को लगा कि उस बैलगाड़ी का भी अवैध खनन में इस्‍तेमाल हो सकता है। पुलिस टीम ने उसका आईपीसी की धारा की बजाए मोटर व्‍हीकल एक्ट में चलान कर दिया। फिलहाल उसे कैंसल कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*