हैरान करने वाली तस्वीर: काफी विशाल और पुराना पेड़ धूं—धू कर जला, फायर टीम ने बताई चौंकाने वाली बात

नई दिल्ली। अमरीका के ओहियो प्रांत से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां हाल ही में आए तेज तूफान के दौरान बिजली चमकी, जिससे काफी पुराना पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। संभवत: बिजली चमक या किसी और असर से यह पेड़ तूफान के दौरान धूं-धूं कर जलने लगा। अमरीका के द रिजविल टाउनशिप वालंटियर फायर फाइटर्स की टीम ने अपने फेसबुक पेज पर इस जलते हुए पेड़ की तस्वीर पोस्ट की है।

दमकल विभाग के कर्मचारी यानी फायर फाइटर डिपार्टमेंट की टीम जब मौके पर पहुंची तो, जलते पेड़ और इसकी हालत को देखकर हैरान रह गई। वे समझ नहीं पा रहे थे कि इस पर कैसे काबू पाया जाए। साथ ही, इस दौरान फायर फाइटर टीम को पेड़ की आगे बुझाने में काफी मुश्किल भी पेश आई।

अपने फेसबुक पोस्ट में आग बुझाने वाली टीम ने लिखा, आज सुबह तड़के, हमें सूचना दी गई किए काफी पुराने और विशाल पेड़ में आग लग गई है। हम वहां पहुंचे तो देखा कि आकाशीय बिजली ऐसी घटनाओं को भी अंजाम दे सकती है। जलते पेड़ की हालत देखकर हर कोई सकते में था। हमारी टीम को इस पेड़ के तने के हर गर्म स्थान तक पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही थी। टीम ने लिखा, आग बुझाने के लिए ओहियो की बड़ी संस्था मोयर्स ट्री सर्विस और घर के मालिक की मदद भी ली गई। पेड़ के कुछ हिस्सों को काटा गया, जिसके बाद हम आग पर काबू पा सके।

बहरहाल, फेसबुक पर इस पोस्ट को सैंकड़ों लाइक और शेयर मिले हैं। पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं और इसे पढ़ने के बाद स्पष्ट दिख रहा है कि वे इस त्रासदी से बेहद दुखी हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐसे खूबसूरत पेड़ को खोना काफी शर्म और दुख की बात है। अफसोस है कि हम इसे बचा नहीं सके। एक यूजर ने लिखा, इसे उल्टा गेट बनाया जा सकता है। हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने की बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं, जिनके वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं। मौसम विभाग ने सभी को आंधी-तूफान भरे खराब मौसम में पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह देता रहा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*