कचौड़ी, जलेबी और बेड़ई बेचते दुकानदार पकड़ा, डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने कई और व्यापारियों के चालान किए

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने होली गेट,जनरलगंज, डींग गेट, कृष्ण जन्मभूमि, जन्मभूमि लिंक रोड, छटीगरा व नया रोडवेज बस स्टैंड का पैदल भ्रमण किया। होली गेट पर श्री कंचन पूजा वस्तु भंडार खुला हुआ मिला। उन्होंने कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। डीग गेट पर कृष्णा जलपान गृह में कचौड़ी, बेडई व जलेबी बिकती हुई पाई गई। मौके पर 15-20 ग्राहक जलपान कर रहे थे।

डिप्टी कलेक्टर ने गोविंदनगर थाना प्रभारी को बुलाकर संबंधित के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कराकर गिरफ्तार करा दिया । कोरोना महामारी में सड़क पर सटकर बिना मास्क लगाए कचौड़ी खाते लोग महामारी को और बढ़ावा देंगे। दाऊजी कचौड़ी भंडार पर यद्यपि कोई कचौड़ी व सब्जी नहीं मिली किंतु बाहर दुकान बंद कर करके बर्तन साफ करता हुआ पाया गया अत: उसके विरुद्ध भी कार्यवाही के निर्देश प्रभारी निरीक्षक, गोविंद नगर को दिए गए हैं।

जन्मभूमि पर नंदनी कन्फेक्शनरी एंड हैंडीक्राफ्ट प्रतिबंधित प्रतिष्ठान खुला पाया गया, जिसका चालान कटवा कर बंद करा दिया गया। जन्मभूमि लिंक रोड पर बालाजी लाइट हाउस खुला हुआ मिला, जिसका चालान कटवाकर बंद करा दिया गया। छटीकरा में हितेश कोल्ड ड्रिंक्स अपैक्स व श्री राधारानी फैमिली ढाबा दोपहर 12 बजे चलते हुए मिले, जिनके चालान कटवा कर बंद करा दिया गया। नया रोडवेज बस स्टैंड पर बिना मास्क लगाए मिली दो सवारियों के भी चालान कटवाए गए।
आज बिना मास्क लगाए मिले 23 लोगों के चालान कटवाए गए । अकारण बिना वैध कागजात व हेलमेट के फर्राटा भरते 111 वाहनों के चालान कराए गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*