नगर संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को उड़ रही अफवाहों को लेकर दुकानदारों ने पान मसाला, तम्बाकू समेत अन्य सामानों का स्टाक करना शुरु कर दिया है। इसके पीछे बताई जा रही है कि कि लॉक डाउन लगने की स्थिति में तलब बुझाने के लिए पान मसाला और तम्बाकू के पाउचों को ब्लैक में बेचा जा सके।
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए लॉकडाउन के दौरान जिले के कई दुकानदारों ने पान मसाला और तम्बाकू के पाउचों को ब्लैक में बेचा था।
लोगों ने तलब मिटाने के लिए मुंह मांगे दाम भी दिेए। कई जगह मारे गए छापों में पान मसाला और तम्बाकू के स्टाक भी बरामद किए गए थे। अब की बार लॉक डाउन लागू की संभावना को देखते हुए छोटे-छोटे दुकानदारों ने ऐसे सामान का स्टाक करना शुरु कर दिया, जिससे उनको अच्छी खासी मुनाफा हो सके।
बताया जा रहा है कि लॉक डाउन की स्थिति मुख्य बाजार की दुकानें तो बंद हो जाती है, किंतु गली और मौहल्ले में स्थित दुकानों के व्यापारी चोरी छिपे पान मसाला, तम्बाकू के पाउचों को दोगुने, तीगुने कीमतों पर बेचने से बाज नहीं आते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को अभी से ऐसे व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारकर कार्यवाही करनी चाहिए।
Leave a Reply