पटना। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों देश भर में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उनके गांव भेजा जा रहा है. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां ट्रेन में गांव वाले प्रवासियों को खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किया है मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने।
Few days after stranded Mizos offers their food to flood-affected victims on their way back, a brief halt of their #ShramikSpecialTrain at #Begusarai Bihar witnessed good #Samaritans offering them food in return!
Goodness for goodness.#India is beautiful when flooded with #Love pic.twitter.com/6aPs3BQoc1— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) May 30, 2020
लोग कर रहे हैं मदद
ये वीडियो बिहार के बेगूसराय की है. जैसे ही ट्रेन कुछ देर के लिए स्टेशन के पास रुकी गांव वाले खाने के पैकेट लेकर पहुंच गए. वीडियो शेयर करते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने लिखा है, ‘कुछ दिन पहले मिज़ोरम के लोगों ने रास्ते में ट्रेन से जाते हुए बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की थी और अब बिहार में घर लौटने वालों को खाना पहुंचा रहे हैं लोग. अच्छे के लिए अच्छा होता है. भारत बेहद खूबसूरत दिखता है जब लोग प्यार बांटते हैं।
The following viral WhatsApp video is all about stranded Mizos on their way from Bangalore sharing their eatables along the railway track for flood affected people on their way to #Mizoram and, it just made my day!
Romans 13:8
Owe no man any thing, but to love one another.#Love pic.twitter.com/0ZqB4d0DBr— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) May 28, 2020
बाढ़ पीडितों की मदद
बता दें कि दो दिन पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री ने एक और वीडियो क्लीप ट्वीट किया था. इस वीडियो में बेंगलुरु से लौट रहे लोगों ने असम में बाढ़ पीड़ितों को खाने के सामान दिए थे. मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि मिजोरम के लोगों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने खाने के समान दिए।
Leave a Reply