कड़ी सुरक्षा में जन्मेगे श्रीकृष्ण

योगी सरकार में भी जन्मस्थान पर द्वापर की यादें होंगी ताजा
मथुरा। द्वापर युग में पांच हजार से भी अधिक वर्षों पूर्व मथुरा के तत्कालीन राजा कंस के कारागार में माता देवकी के गर्भ से जन्म लेने वाले भगवान श्रीकृष्ण शनिवार की मध्य रात्रि एक बार फिर मथुरा में उससे भी कड़े पहरे में जन्म लेंगे। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बरसाना के लाडिली जी और गोवर्धन के दानघाटी मंदिर और नंदगांव के नंदबाबा मंदिर आदि मंदिरों के आसपास सुरक्षा के लिए पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाये जा रहा है। उन्होंने कहा, मथुरा आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। या यूं समझ लीजिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मथुरा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया, मथुरा की ओर आने वाले हर मार्ग पर वाहनों की तलाशी तथा सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई देने वाले संदिग्ध्य व्यक्तियों की निगहबानी की जा रही है। पांच दर्जन स्थानों पर नाकेबंदी की गई है।अपर उन्होंने बताया कि शहर को रेड जोन, यलो जोन, ग्रीन जोन और 16 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है।उन्होंने बताया, जन्मभूमि पर तैनात पुलिस, सीआरपीएफ, आठ कम्पनी पीएसी के अतिरिक्त 12 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल और पीएसी भी मथुरा के लिए आवंटित हो गई है। इसके अलावा एक डेढ हजार पुलिस के जवान भी अन्य जिलों से सुरक्षा के लिए आ रहे हैं।जन्मस्थान के आसपास व छतों समेत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के 29 जिलों इटावा, आगरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, झांसी, कोशाम्बी, कानुपर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट, फतेहगढ़, जालौन, ललितपुर, प्रतापगढ़, औरैया, फतेहपुर, कन्नौज, बांदा, हमीरपुर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली आदि जिलों से करीब डेढ़ हजार से अधिक पुलिस कर्मी आ रहे हैं। इसके अलावा आठ कंपनी पीएसी, फ्लड प्लाटून, एटीएस कमांडो के अलावा काफी संख्या में एलआईयू टीम भी बाहर से आ रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का खाका तैयार करके सभी के ड्यूटी पाइंट भी तय कर दिये हैं। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए 15 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। इसके अलावा 59 बैरियर लगाये जायेंगे। मिश्रित आबादी पर रहेगी खुफिया नजर
जन्मस्थान परिसर और उसके आसपास के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल, खुफिया टीमें लगाई जायेंगी। संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे के अलावा सुरक्षा कर्मी एलर्ट रहकर भ्रमणशील रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*