
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से जुड़ गया है। लगभग 28.5 घंटे की अंतरिक्ष यात्रा के बाद 26 जून 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 4:05 बजे Axiom 4 मिशन की डॉकिंग पूरी हुई।
शुक्ला के साथ Axiom 4 मिशन के तहत गए तीन अन्य अंतरिक्षयात्री भी अब अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर शुभांशु शुक्ला ने कहा, “यह मेरी नहीं, पूरे भारत की यात्रा है।” अब वह आईएसएस में आगामी 14 दिन तक वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रयोगों में भाग लेंगे।
डॉकिंग के लाइव प्रसारण को देखकर शुभांशु की मां भावुक हो गईं, जबकि उनकी बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। मैं उनके सुरक्षित और सफल मिशन की कामना करती हूं।”
इससे पहले 25 जून को दोपहर 12:01 बजे स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था, जिसने चारों अंतरिक्ष यात्रियों को सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचाया।
इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा, “डॉकिंग प्रक्रिया का सफलता पूर्वक पूरा होना गर्व का विषय है। शुभांशु अब आईएसएस के अंदर प्रवेश करने को तैयार हैं और उनकी 14 दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। पूरा देश और विश्व उन्हें देख रहा है।”
यह मिशन भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और वैज्ञानिक सहभागिता का एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ता है।
ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन की साइबर फ्रॉड कॉलर ट्यून हुई बंद, अब नहीं सुनाई देगी आवाज
Leave a Reply