
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह इंग्लैंड का दौरा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम का पहला बड़ा मैच होगा।
इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। गिल टीम के 37वें टेस्ट कप्तान और 25 वर्ष की उम्र में टीम के पांचवें सबसे युवा कप्तान होंगे। उन्हें इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व का भी बखूबी जिम्मा संभालना है।
इस बार टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि शार्दुल ठाकुर भी वापसी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी जगह बरकरार रखी है।
गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी टीम में चुना गया है। खास बात यह है कि करुण नायर आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से 863 रन बनाने वाले करुण को फिर से मौका मिला है।
इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, जिनके साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी में मदद करेंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जिम्मेदारी संभालेंगे।
पहला टेस्ट मैच लीड्स में होगा, जो 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगा। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम, तीसरा लॉर्ड्स, चौथा मैनचेस्टर और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Leave a Reply