शुगर से लड़ते—लड़ते करने लगे दूसरों का इलाज

पीजी तायल अपनी शुगर ठीक करने के बाद देने लगे दवाई
मथुरा। पीजी तायल खुद शुगर से लड़े। इंसुलिन तक लेनी पड़ी। लेकिन बाद में उन्होंने जड़ी बूटियों से एक ऐसी दवा तैयार की जिससे उन्हें फायदा हुआ। अब वह इस दवा को दूसरों को भी दे रहे है। साढ़ते तीन हजार लोग उनसे जुड़े हैं।
महानगर की पाश कालोनी में रहने वाले पीजी तायल भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उनहें पिछले करीब चालीस साल से शुगर कंट्रोल नहीं होती थी। पीजी तायल के पिता वैद्य थे। लिहाजा जड़ी बूटियों के बारे में उन्हें पहलीे से ही जानकारी थी। उन्होंने अध्ययन भी किया। इन्हीं जड़ी बूटियों से एक दवा तैयार कर ली थी। इसका प्रयोग खुद पर ही किया। उनका दावा है कि इसका असर उन्हें लगने लगा। इंसुलिन बंद हो गई। बताया कि वह दो माह की दवाई देते हैं। इस अवधि में शुगर कंट्रोल हो जाती है। उनका कहना है कि दवा के साथ योगा और सैर भी जरूरी है वह जगह—जगह नि:शुल्क कैंप लगा शुगर से लड़ने के तरीके भी बताते हैं। जीवन शैली में बदलाव करके बेहतर जीवन जिया जा सकता है। उसके बारे में टिप्स दिए जाते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*