नई दिल्ली; पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। विदेश में बैठकर लाॅरेंस बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करने वाले एक अहम सदस्य सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार करके एजेंसियों की मदद से भारत वापस लाया गया है। कुछ दिनों पहले सचिन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दी गई थी।
पंजाब पुलिस के मुताबिक सचिन ही वह शख्स है, जिसने मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। उसने ही शूटर्स को हथियार मुहैया कराए थे, पूरा लाॅजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया था। सचिन बश्नोई थापन कई मामलों में वांटेड क्रिमिनल है। उस पर हत्या, फिरौती जैसे अपराधों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। मानसा पुलिस ने भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसे नामजद आरोपी बनाया है।
सचिन बिश्नोई ने एक वीडियो संदेश जारी करके सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने वीडियो संदेश में जो आवाज थी, उसकी तस्दीक भी की थी कि वह सचिन बिश्नोई ही है। बाद में दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस करके बताया था कि कैसे संगम विहार के एड्रेस पर सचिन ने एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया और अजरबैजान भागने में कामयाब रहा।
दिल्ली और पंजाब पुलिस ने सचिन बिश्नोई को लेकर अजरबैजान के अधिकारियों को इनपुट मुहैया कराए थे। पंजाब पुलिस और विदेश मंत्रालय ने सचिन के अजरबैजान से भारत प्रत्यर्पण के लिए कार्रवाई तेज कर दी थी।
विदेश मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को भेजे गए पत्र में आरोपी के आपराधिक इतिहास, गिरफ्तारी वारंट और प्रत्यर्पण में तेजी लाने के लिए मूसेवाला हत्याकांड में उसकी भूमिका के बारे में सभी विवरण मांगे गए थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम 3 दिन पहले अजरबैजान के। लिए रवाना हुई और बीती रात अनमोल को लेकर दिल्ली पहुंच गयी।
Leave a Reply