साहब…जहरीले धुएं से बचा लो, टायर प्लांटों से वातावरण प्रदूषित, कई बीमारियों से ग्रसित हैं लोग

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। कोटवन-नवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे टायर प्लांटों से निकलने वाली जहरीली गैस वातावरण को जबरदस्त दूषित किए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

ग्रामीणों ने मथुरा पहुंच कर प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कार्यवाही न होने पर प्रदूषण कार्यालय के गेट पर धरना देने की चेतावनी दी।

प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह, शिवा चौधरी, ऋषिराज, भारत, चन्दन सिंह, करनसिंह, विजय सिंह, बच्चू, प्रथम पट्टीदार, राजवीर, विनोद, मुरारी सहित ने बताया कि अवैध तरीके से गाड़ियों के टायर जलाकर फर्नेस आयल निकाला जा रहा है।

टायर जलते समय बहुत अधिक धुआं निकलता है। उससे उनके गांव में 24 घंटे धुआं का वातावरण रहता है। पिछले कई सालों से गांव में अधिकांश लोग टीबी और कैंसर जैसी बीमारी के शिकार हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री संचालकों को राजनीति शह मिली हुई है। इस कारण फैक्ट्री संचालकों पर कार्यवाही नहीं की जा रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*