रैपुराजाट से सादाबाद तक सिक्स लेन बाईपास बनेगा

संवाददाता
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। आगरा के चारों तरफ इनर रोड को पूरा करने के लिए रैपुरा जाट से सादाबाद तक 14 किमी लंबे सिक्स लेन उत्तरी बाईपास का काम अक्टूबर में शुरु होगा। करीब 305 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला यह रोड दो साल में बनकर तैयार हो जायेगा। अधिकांश किसानों को जमीन का मुआवजा बंट चुका है।

आगरा के चारों तरफ बनाया जा रहा इनर रिंग रोड उत्तरी बाईपास रैपुरा जाट से शुरू होकर हाथरस की सादाबाद तहसील के गांव मिडावली तक बनाया जायेगा, जो एनएच टू से ताज एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा। इस 14 किलोमीटर लम्बे बाईपास का कार्य अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। नेशनल हाइवे व उत्तराखंड की निर्माणदायी संस्था हिलवैज कंपनी के सीनियर अधिकारियों द्वारा सदर, महावन और सादाबाद तहसील की राजस्व विभाग टीम के साथ मिलकर किसानों की जमीन का सीमांकन कर लिया है। उत्तरी बाईपास बनने के बाद भारी लोडेड वाहनों को आगरा शहर में होकर नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे आगरा को भी जाम से छुटकारा मिल जाएगा। मुआवजा बंटने के बाद कंपनी ने भी अपने इंजीनियरों को धरातल पर उतार कर तैयारी शुरू कर दी है।

14 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन बाईपास के लिए उत्तराखण्ड की निर्माणदायी संस्था हिलवेज कंपनी ने करीब 6 माह पूर्व ही रैपुरा अजाट के पास नेशनल हाइवे किनारे अपना कार्यालय परिसर बनाना शुरू कर दिया था, जो अब कम्पलीट हो चुका है। अब कंपनी के अधिकारी भी बाजरा की खड़ी फसल कटने का इंतजार कर रहे हैं और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कंपनी अपनी भारी-भरकम मशीनों के साथ कार्य शुरू कर देगी, दो साल में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। नेशनल अथॉरिटी आगरा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि कंपनी अपने इंजीनियरों के साथ जमीनी स्तर पर विजिट कर रही है। हिलवेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष सिंह ने बताया कि बरसात की वजह से कार्य शुरू नहीं हुआ था। बताया कि सबसे पहले दिल्ली, आगरा रोड के चैनल नंबर 174 (रैपुराजाट) से शुरू किया जायेगा।

लंबी दूरी के वाहनों समय की बड़ी बचत होगी
यूनिक समय, मथुरा। उत्तरी बाईपास बनने से आगरा शहर के बाहर होकर कानपुर, फिरोजाबाद, इटावा तथा टूंडला आदि स्थानों को जाने वाले वाहन चालकों को समय में काफी बचत होगी। बाईपास बनने से आगरा का चारों तरफ इनर रिंग रोड बनकर तैयार होने से अधिकांश वाहन चालक इसी बाईपास का इस्तेमाल करेंगे।

मुआवजा बांटने का काम तेजी पर
यूनिक समय, मथुरा। भूमि अधिग्रहण अधिकारी सौरभ दुबे ने बताया कि मुआवजा बांटने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है जिन किसानों को मुआवजा दे दिया गया है कंपनी अपना कब्जा कर रही है, अगर कोई किसान मुआवजा लेने के बाद जमीन पर कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*