आगरा में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर लौटे बेसिक स्कूलों के 6 शिक्षकों की कोरोना से मौत हो गई। इन शिक्षकों में चार परिषदीय स्कूलों में और एक सहायता प्राप्त विद्यालय में कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सहित तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री से मतगणना को स्थगित करने की मांग की है।
जिले के शिक्षक 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी कर लौटे थे। इसके बाद से ही वे बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित हो गए। इन सभी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था। पिछले दो दिनों में इलाज के दौरान इनमें से 6 टीचरों ने दम तोड़ दिया।
न बेड मिला, न ऑक्सिजन और न ही वेंटिलेटर
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. महेशकांत शर्मा ने बताया कि आगरा के गुदड़ी मंसूर खां स्थित भगत कंवर राम जूनियर हाइस्कूल में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मीना ग्रोवर की मौत हो गई। उनकी ड्यूटी 15 अप्रैल को मतदान में लगी थी। वहां से आने के बाद से वह बीमार थीं।
परिजन उन्हें भर्ती कराने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, लेकिन न बेड मिला, न ऑक्सिजन और न वेंटिलेटर। समय पर इलाज न मिलने के कारण तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
चुनाव ड्यूटी के बाद से लगातार तबीयत खराब
अछनेरा ब्लॉक के रायभा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह की भी चुनाव ड्यूटी के बाद से तबीयत लगातार खराब होती चली गई। इलाज भी कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। बुधवार को वे चल बसे। फतेहपुर सीकरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कराही के सहायक अध्यापक बोहरन सिंह चुनाव ड्यूटी के बाद से वह लगातार बीमार होते चले गए। इलाज से फायदा नहीं हुआ।
स्पेशल एजुकेटर की मौत
बरौली अहीर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विल्हैनी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय कुलश्रेष्ठ भी चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद से लगातार बीमार थे। उनकी भी मौत हो गई। अकोला ब्लॉक के स्पेशल एजुकेटर सुधीर प्रियदर्शी भी संक्रमित हो गए थे, जिन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर वल्लभ सिंह भी कोरोना संक्रमित थे। इलाज के दौरान हार्टअटैक आने से उनका देहांत हो गया।
Leave a Reply