पुलिस चौकी से ही होती थी बरामद शराब की तस्करी

नाभा [पटियाला]। सदर नाभा के तहत रोहटी पुलिस चौकी का इंचार्ज रिश्वत लेकर नशा तस्करों को छोड़ देता था। यही नहीं तस्करों से बरामद होने वाले नशे को खुद रख लेता था। बाद में नशे को दूसरे तस्करों को बेच देता था। स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की टीम ने रविवार रात को चौकी में रेड करने के बाद चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह व सिपाही गगनदीप सिंह के खिलाफ शिकंजा कसा।

चौकी में बने इंचार्ज के कमरे की तलाशी लेने पर 15 किलो भुक्की, 250 ग्राम चरस, पांच ग्राम हेरोइन, देसी शराब की तीस बोतलें बरामद हुई। इसके बाद STF टीम मंजीत सिंह के नाभा स्थित घर पहुंची, जहां से दो लाख 71 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। STF पटियाला जोन के आइजी बलकार सिंह सिद्धू ने कहा कि एएसआइ व सिपाही दोनों ही फरार हैं। इन लोगों के खिलाफ थाना STF फेस चार मोहाली में करप्शन व एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है। दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है।

STF ने गांव रोहटी छन्ना की महिला नशा तस्कर मंजीत कौर व गुरचरन कौर को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि एएसआइ मंजीत सिंह व सिपाही गगनदीप सिंह ने बरिंदर सिंह उर्फ गग्गू को स्कूटी पर हेरोइन लेकर जाते समय 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मंजीत कौर नामक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।

चौकी इंचार्ज ने गुरचरन कौर उर्फ चरनजीत कौर उर्फ चरनों नाम की महिला से बरिंदर सिंह को छोडऩे का सौदा ढाई लाख में करते हुए 90 हजार ले लिए। वहीं मंजीत कौर को छोडऩे के बदले में एक लाख की मांग की, लेकिन सौदा 75 हजार में हुआ। बाकी पैसे लेने से पहले रविवार को STF की टीम ने रेड कर दी और दोनों ही ड्यूटी छोड़ चौकी से फरार हो गए।

तस्करों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज

आरोपित चौकी इंचार्ज ने बिल्ला नाम के व्यक्ति से स्कोडा कार पकड़ी थी। इस कार को छोडऩे के बदले में पैसों की मांग की गई। STF ने यह कार भी कब्जे में ले ली है। आइजी सिद्धू ने बताया कि फरार चल रहे नशा तस्कर वरिंदर सिंह के पिता राजिंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आठ केस दर्ज हैं। मंजीत कौर पर पांच और चरनजीत कौर के खिलाफ चार केस नशा तस्करी के दर्ज हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*