सांप काटने के उपचार की दवा हर सीएचसी पर उपलब्ध:प्रमुख सचिव

अनुपस्थित डाॅक्टरों पर कार्यवाही के लिए सीएमओ को निर्देश
प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

मथुरा। जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव कृषि उ0प्र0 शासन, अमित मोहन प्रसाद ने कलेक्टेट सभागार में जनपद में संचालित विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति में तेजी लायें, जिससे संबंधित कार्यों को निर्धारित अवधि में विकास कार्यों को पूर्ण कराया जा सके।
नोडल अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि वर्षात का मौसम शुरू होने से सांप, कीडे बहुत निकलते हैं, ऐसी स्थिति में यदि किसी व्यक्ति को सांप आदि काट लेता है तो उसके लिए एण्टी रैबीज इन्जेक्शन उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 शेर सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 26 प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र पर सांप काटने के उपचार की दवा उपलब्ध है इससे क्ष्ेत्र की आम जनता को विशेष लाभ होगा। उन्होंने लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे डाॅक्टरों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों पर दवाओं की उपलब्धता, एम्बूलेंस संचालन की समीक्षा करते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्षात के इस मौसम में जलभराव से होने वाली बीमारियों के संबंध में कहा कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने के साथ ही चालान भी करें, जिससे भरे हुए पानी में लार्वा पनपने से रोका जा सके इसके लिए लिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत तालाब खुदाई कराये जाने के निर्देश दिये। इस संबंध में डीसी मनरेगा ने बताया कि 211 तालाब खुदवाये जाने थे जिसमें से 46 पूर्ण हो चुके हैं। शेष पर खुदाई कार्य चालू है।
जलनिगम की पाइप पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा करने पर अधिशासी अभियंता जलनिगम द्वारा बताया गया कि 10 परियोजनाएं पूर्ण करनी हैं। जिसमें से 08 को शुरू करा दिया गया है। शेष 02 में विद्युत कनेक्शन न होने के कारण शुरूआत नहीं हो सकी है जबकि धनराशि जमा करायी जा चुकी है। इस पर विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि इस कार्य को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या एक गंभीर समस्या है इसलिए शिथिलता बर्दाश्त नहींे की जायेगी।
नोडल अधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्रों में कियोस्क मशीनों को संचालन में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा तो डीएसओ ने बताया कि आधार फीडिंग कार्य 99 प्रतिशत हो चुका है और यदि कियोस्क मशीन खराब हो जाती है तो कम्पनी को सूचित करने पर 24 घण्टे में सही करा दी जाता है।
उन्हांेंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता से संपर्क अवश्य किया जाय। आईजीआरएस पोर्टल के संबंध में एडीएम फाइनेंस ने बताया कि शिकायतकर्ता के निस्तारण में डिफाॅल्टर होने पर दो लेखपालों का वेतन रोका गया है। फसली ऋण मोचन के तहत कई किसानों को नोटिस दिया गया है, जिसमें उन्होंने वास्तविक तथ्यों को छिपाकर लाभ प्राप्त किया है। मण्डी समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भूमिधर होना आवश्यक नहीं है। दैवीय आपदा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक सहायता की समीक्षा की गई तथा बड़े भू-माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
कर-करेत्तर की समीक्षा में पाया कि परिवहन विभाग का लक्ष्य बढ़ने, आबकारी में उपलब्धता न होने तथा खनिज में रायल्टी शून्य होने के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। मुख्य देय, स्टाम्प रजिस्टेªशन, नगर निकाय, विविध देय, विद्युत देय में स्थिति अच्छी है। जीएसटी के संबंध में उन्होंने बताया कि नये रजिस्टेªशन के परीक्षण पर विस्तृत समीक्षा अगली बैठक में की जायेगी। उन्होंने उपायुक्त वाणिज्यकर से कहा कि नये रजिस्टेªशन की दस प्रतिशत रैण्डमली स्टडी करें।
नगर निगम के कार्याें की समीक्षा में अमृत परियोजना के तहत नगर आयुक्त समीर वर्मा ने बताया कि गंगाजल मथुरा को सितम्बर में मिलेगा। लैण्डफिल साइट, प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था के लिए पुणे की नई तकनीक का परीक्षण करें। उन्होंने सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों को शत-प्रतिशत गढ़ढा मुक्त कराने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये प्रत्येक मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करायें, जिससे आमजनता को आवागमन में दिक्कते न हो।
उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट के लिए आॅर्गेनिक चैम्बर के लिए 08 हजार रूपये खर्च में आते हैं जिसमें से 06 हजार सरकार देती है। मात्र 02 हजार किसान को खर्च करने पड़ते हैं। इसको प्रत्येक गांव में कराया जाय, जिससे किसानों को खेती के लिए अच्छी गुणवत्ता की वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध हो सके।
उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना की समीक्षा करते हुए सीएण्डडीएस द्वारा बैरक का निर्माण कार्य अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। यूपीपीसीएस द्वारा 06 जल कुण्डों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 07 प्रोजेक्ट हैं जिसमें से राधेश्याम नगर, लक्ष्मीनगर, जवाहर बाग, थीम पार्क के कार्य चल रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय नगला चन्द्रभान का निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाय। उन्होंने सिंचाई विभाग से कहा कि डेªनों तथा नहरों की सफाई कार्यों, जलकुम्भी को हटवायें, जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सके।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक करते हुए अपराधियों पर वड़ी कार्यवाही लूट, डकैंती, अपहरण करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यूपी 100 का संचालन के संबंध में भी जानकारी की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार तथा एसपी सिटी से कहा कि अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगायें।
बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव कृषि ने आज प्रातः थाना गोविन्द नगर का निरीक्षण किया उसके बाद तहसील सदर का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, नगर आयुक्त समीर वर्मा, एडीएम फाईनेंस रवीन्द्र कुमार, एडीएम कानून व्यवस्था रमेशचन्द, सिटी मजिस्टेªट डाॅ0 बसन्त अग्रवाल, सीएमओ डाॅ0 शेर सिंह, पीडी आरके त्रिवेदी, डीडीओ प्रदीप कुमार यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एसके वर्मा, सूरज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*