पहाड़ों पर बर्फबारी, दक्षिणी राज्यों में बारिश, फिर भी उत्तर भारत से दूर क्यों कड़ाके की ठंड?

दक्षिण राज्य में चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है. इन सबके बीच दिल्ली से कड़ाके की ठंड नदारद है. आइये जानते हैं, देश में क्यों है इतना अटपटा मौसम.

दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. दक्षिण राज्य में चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने को तैयार है. इससे तेज हवाओं और बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है. जैसे- मध्य प्रदेश में तेज बारिश और ओलों की बौछारों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. राजस्थान में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. पंजाब और हरियाणा में भी दो दिन पहले बारिश दस्तक दे चुकी है. इन सबके बीच दिल्ली से कड़ाके की ठंड नदारद है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*