एसओजी एवं पुलिस ने इनामी अभियुक्त को दबोचा

यूनिक समय, वृंदावन। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दोहरे हत्याकाण्ड में 10 वर्ष से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अभियुक्त राधेश्याम पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला कीकी थाना जैत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, चार जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक 20 मार्च .2012 को वादी हरिमोहन पुत्र राम प्रसाद निवासी नगला कीकी थाना वृन्दावन की तहरीर के आधार पर अभियुक्त प्रताप पुत्र राधेश्याम, राधेश्याम पत्र मलखान सिंह, नारायन सिंह पुत्र मलखान सिंह, रनवीर पुत्र नारायन सिंह, हरीराम पुत्र मिश्री, शेर सिंह पुत्र हरीराम, सुन्दर पुत्र निनुआ, ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी नगला कीकी द्वारा वादी के भाई व चचेरे भाई को स्कार्पियो से हाइवे पर ओवर टेक कर हथियार से लैस होकर ताबडतोड़ फायर कर वादी के चचेरे भाई हरिओम, श्यामवीर सिंह को गोलीमार कर हत्या कर दी। राधाचरन को घायल कर रायफल को लूट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोहरे हत्याकांड में राधेश्याम करीब 10 वर्ष से फरार चल
रहा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*