दिवाली के अगले दिन सूर्यग्रहण, पढ़ें ग्रहण से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल

solar-eclipse

साल का दूसरा व आखिरी सूर्यग्रहण कई मायनों में खास माना जा रहा है। यह देश के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से नजर आएगा। जानें ग्रहण से जुड़ी सभी बातें

साल 2022 का दूसरा व आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लगेगा। यह ग्रहण दिवाली के ठीक अगले दिन लगेगा। हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली या दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी और 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगेगा।

किसे कहते हैं सूर्यग्रहण

खगोलीय जानकारों के अनुसार, जब धरती सूरज की परिक्रमा करती है और चंद्रमा धरती की परिक्रमा करता है। जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए ढक लेता है। इसी घटना को सूर्यग्रहण कहा जाता है।

कहां-कहां दिखेगा सूर्यग्रहण

सूर्यग्रहण भारत के साथ अन्य कई देशों में दिखाई देगा। भारत में इसका प्रभाव आंशिक रूप से रहेगा। यह ग्रहण पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देशों उत्तरी हिन्द महासागर, पश्चिमी एशिया आदि में ज्यादा समय तक दिखाई देगा।

कहां नजर नहीं आएगा सूर्यग्रहण

यह ग्रहण अफ्रीका के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों से दिखाई नहीं देगा।

ग्रहण का समय

साल का दूसरा व आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। सूर्ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 03 मिनट की है।

ग्रहण काल प्रारंभ व समाप्त

ग्रहण प्रारम्भ काल – 04:28 पी एम
परमग्रास – 05:30 पी एम
सूर्यास्त के साथ ग्रहण समाप्त होगा
खण्डग्रास की अवधि – 01 घंटा 13 मिनट्स 29 सेकेंड
सूतक प्रारम्भ – 03:17 ए एम
सूतक समाप्त – 05:42 पी एम

सूर्यग्रहण इन जगहों पर नजर आएगा आंशिक रूप से

नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, हेलसिंकी, मास्को, काबुल, इस्लामाबाद, तेहरान और बगदाद कुछ लोकप्रिय शहर हैं, जहां आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।

सूर्यग्रहण का इन राशियों पर प्रभाव

साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव वृषभ, मिथुन, कन्या और तुला राशि वालों पर पड़ेगा। ग्रहण काल की अवधि में इन चार राशि के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*