समाधान दिवस : किसान की अनोखी शिकायत देख हैरान हुई अधिकारी

गोण्डा। करनैलगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आई एक शिकायत को लेकर अधिकारी भी हैरान हैं। इस शिकायत में पीड़ित ने जनपद में बारिश ने होने और सूखा पड़ने के लिए इंद्रदेव को आरोपी बनाया है। शिकायत मिलने के बाद जब अधिकारियों को कुछ समझ में ही नहीं आया तो उन्होंने इसे अग्रसारित कर जांच के लिए निर्देशित कर दिया। मामले को लेकर कानूनगों को जांच सौंपी गई है।

कौड़िया थाना अंतर्गत ब्लॉक कटरा बाजार निवासी सुमित कुमार यादव ने यह शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दी। शिकायत में बताया गया कि कई माह से पानी नहीं गिर (बरस) रहा है। इससे जनमानस काफी अधिक परेशान हैं। जीव-जन्तु, खेती पर भी इसका भारी प्रभाव पड़ रहा है। घर में रह रही औरतें और छोटे-बच्चे इससे सबसे ज्यादा परेशान हैं। आपको बता दें कि यह शिकायत इंद्रदेवता के खिलाफ की गई है। इस शिकायत को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद इस शिकायत को ले लिया गया।

शिकायत को मिलने के बाद अधिकारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि इस समस्या का निस्तारण कैसे किया जाए। आखिर इंद्र देवता पर कार्रवाई हो भी तो कैसे? फिलहाल अधिकारियों ने शिकायत को अग्रसारित कर दिया है। इसी के साथ मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। नायब तहसीलदार अनीस सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि तहसील दिवस के दौरान यह शिकायत सामने आई है। मामले में कानून गो को प्रकरण की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं मामले को लेकर पीड़ित किसान का कहना है कि बारिश न होने के चलते लगातार सभी लोग परेशान हैं। इसी को लेकर उसने तहसील में जाकर समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज करवाई है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*