सूरत में पुलिस ने पकड़ी 3 करोड़ 37 लाख की पुरानी करेंसी, तीन गिरफ्तार

सूरत। पुरानी करेंसी बंद हुए एक साल हो गए है, लेकिन अभी भी पुरानी करेंसी पकड़ने जाने का सिलसिला लगातार जारी है। एक ऐसा ही मामला सूरत पुलिस के सामने है। हां पर पुलिस ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, खटोदरा पुलिस ने 3 करोड़ 37 लाख की पुरानी करेंसी के साथ 3 लोगों को हिरासत में लिया है। वीआईपी रोड पर एक इंडिका कार में यह लोग इन पैसों को बदलने के लिए ले जा रहे थे। जहां पर यह पकड़े गए। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी नोट बंद हुए 1000 और 500 रुपये के हैं। वहीं पकड़े गए तीनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी रकम को कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*