मुंबई। साउथ फिल्मों का सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। अब निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म बरोजहै। खास बात ये कि उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म के लिए सिर भी मुंडवाया है। पिछले साल मार्च में ये फिल्म फ्लोर पर आी थी और इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म से जुड़ा अपना पहला लुक भी शेयर किया है। इसमें वे गंजे, मोटी मूंछ और दाढ़ी के साथ बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो में उनका राजसी ठाट-बाट नजर आ रहा है और वो एक सिंहासन बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने अपना पहला लुक शेयर कर लिखा- यहां एक और साल शुरू हो गया है। आप सभी को शुभकामनाएं और ये साल आपके जीवन के सबसे अच्छा वक्त लेकर आए।
मोहनलाल फिल्म बरोज में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये एक माइथोलॉजिकल कैरेक्टर है, जो एक जिन्न है और वास्को जी गामा के खजाने की रखवाली करता है। 3डी में शूट की जा रही इस फिल्म में एनिमेशन और वीएफएक्स तकनीक का खासतौर इस्तेमाल किया जाएगा। ये फिल्म जिजो पुन्नूज द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है, जो भारत की पहली 3डी फिल्म। मलयालम फिल्म माई डियर कुट्टीचथन इसके निर्माता हैं। स्पेनिश एक्टर पाज वेगा और राफेल अमरगो और मलयालम एक्टर प्रताप पोथेन फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण एंटनी पेरुंबवूर के आशीर्वाद सिनेमाज के बैनर तले किया जा रहा है।
केरला के एलनथूर के एक गांव में जन्मे मोहनलाल 40 साल के एक्टिंग करियर में 340 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। फरवरी 2021 में उनकी फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी, हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। इसके दो साल बाद वे मांजी विरिंजा पूक्कई फिल्म में नजर आए थे, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद एक्टर को लगातार फिल्में मिलने लगीं और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई। मोहनलाल ने अपने करियर में योद्धा, मणिचित्राथाजू, विलेन, जनता गैराज, दृश्यम, इरूवर, नरसिम्हा, ग्रैंडमास्टर, ओप्पम जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक मोहनलाल के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनकी करीब 10 मलायमल फिल्मों को बॉलीवुड में कॉपी किया गया। कॉपी की गई इन फिल्मों में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक स्टार्स ने काम किया। हालांकि, रीमेक बनी इन फिल्मों में कुछ फ्लॉप रही तो कुछ सुपरहिट साबित हुई।
Leave a Reply