महिलाओं ने ज्ञापन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार
मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र के नक्कारची टीला की रहने वाली मुस्लिम महिलाएं न्याय की गुहार लेकर जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंची। उन्होंने कप्तान से कहा कि एसपी सहाब पुलिस निर्दोशों को फंसाकर उत्पीड़न कर रही है। जो दोषी थे वह जेल जा चुके हैं। अब निर्दोषों को नहीं फंसाया जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुची आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने एसएसपी शलभ माथुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि विगत 18 मई को झगड़े के दौरान हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कई निर्दोष लोगों को फंसा दिया। जबकि जिन लोगों ने यह हरकत की थी उन लोगों को जेल भेजा जा चुका है। इस घटना में पुलिस द्वारा 15 से 20 लोगों के अज्ञात नाम दर्ज कर लिए थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में भय का वातावरण है। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर—उधर भाग रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से उचित कार्यवाही की मांग करते हुए निर्दोष लोगों को बचाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने उनकी समस्या सुनने के बाद जांच कराके कार्यवाही का भरोसा दिया।
Leave a Reply