कान्हा माखन के गौरांग को प्रथम, भूमि को तृतीय व अमर नाथ की भावना को द्वितीय पुरस्कार मिले
मथुरा। राजकीय संग्रहालय की ओर से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत ‘कारगिल विजय दिवस’ पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवन्त सिंह राठौर, अतिथि डॉ. मानवी तथा डॉ. अनीता चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना की कारगिल विजय पर अत्यंत ओज पूर्ण भाषण दिए गए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसमें प्रथम-गौरांग, कक्षा 12 कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, द्वितीय भावना कुमारी कक्षा 10 अमरनाथ विद्या आश्रम, तृतीय भूमि, कक्षा 11, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, सांत्वना पुरस्कार जितेंद्र सिंह, कक्षा 12, किशोरी रमण इंटर कॉलेज, पारुल, कक्षा 10, आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा सुहानी कक्षा 9, पीडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल को मिला।
Leave a Reply