टीम में बदलाव: अगले वर्ल्ड कप में भारत की टीम में दिखेंगे ये सात युवा खिलाड़ी!

मुंबई। भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदलने वाला है और इसी के साथ भारत के कुछ युवा खिलाड़ियाें ने अपना लक्ष्य भी सेट कर लिया है। 2023 वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। टीम के पास अपनी सरज़मी पर खिताब जीतने का सुनहरा अवसर होगा। ऐसे में अब भारत को भविष्य की तरफ ध्यान देते हुए नए चेहरों को मौक़ा देना चाहिए। एक नज़र उन युवा खिलाड़ियों पर जो आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

 शुभमन गिल- पंजाब की तरफ से रणजी खेलने वाले शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का उभरता चेहरा हैं. महज़ 19 साल की उम्र में उन्होंने बहुत कुछ पा लिया है जिसका शायद दूसरे क्रिकेटर सिर्फ ख़्वाब देख सकते हैं. 2018 में अंडर-19 वर्ल्डकप के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट, गिल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाया है. वह आईपीएल में भी केकेआर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे.
शुभमन गिल- पंजाब की तरफ से रणजी खेलने वाले शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का उभरता चेहरा हैं. महज़ 19 साल की उम्र में उन्होंने बहुत कुछ पा लिया है जिसका शायद दूसरे क्रिकेटर सिर्फ ख़्वाब देख सकते हैं. 2018 में अंडर-19 वर्ल्डकप के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट, गिल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाया है. वह आईपीएल में भी केकेआर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे.

 पृथ्वी शॉ- मुंबई के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने अंडर-19 वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. शॉ ने नई गेंद के साथ बेहतरीन खेल दिखाया. इसके बाद आईपीएल 2019 में भी शॉ ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए काफी आक्रामक बल्लेबाज़ी की और निरंतर 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. अपने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में शॉ ने शतक जड़कर बता दिया कि वो भारत का कल बनने के लिए तैयार हैं.
पृथ्वी शॉ- मुंबई के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने अंडर-19 वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. शॉ ने नई गेंद के साथ बेहतरीन खेल दिखाया. इसके बाद आईपीएल 2019 में भी शॉ ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए काफी आक्रामक बल्लेबाज़ी की और निरंतर 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. अपने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में शॉ ने शतक जड़कर बता दिया कि वो भारत का कल बनने के लिए तैयार हैं.

 श्रेयस अय्यर- आईपीएल में दिल्ली के सबसे युवा कप्तान अय्यर भारतीय क्रिकेट की नंबर 4 की प्रॉब्लम को सुलझा सकते हैं. मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज़ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन भी फर्स्ट क्लास रहा है. अय्यर ने 50 से ऊपर की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए हैं. 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अय्यर ने 210 गेंदों में 202 रनों की नाबाद पारी खेली जो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है.

श्रेयस अय्यर- आईपीएल में दिल्ली के सबसे युवा कप्तान अय्यर भारतीय क्रिकेट की नंबर 4 की प्रॉब्लम को सुलझा सकते हैं. मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज़ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन भी फर्स्ट क्लास रहा है. अय्यर ने 50 से ऊपर की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए हैं. 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अय्यर ने 210 गेंदों में 202 रनों की नाबाद पारी खेली जो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है.

 दीपक चाहर- आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले दीपक चाहर आने वाले दिनों में जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय गेंदबाज़ी की रीढ़ की हड्डी बन सकते हैं. चाहे नई बॉल को स्विंग कराना हो या डेथ में यॉर्कर डालना, चाहर को इसमें महारथ हासिल है और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बनने की काबिलियत रखते हैं. आईपीएल 2019 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में दीपक चाहर तीसरे नंबर पर थे. उन्होंने आईपीएल में कुल 22 विकेट लिए थे. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी चाहर ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे.

दीपक चाहर- आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले दीपक चाहर आने वाले दिनों में जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय गेंदबाज़ी की रीढ़ की हड्डी बन सकते हैं. चाहे नई बॉल को स्विंग कराना हो या डेथ में यॉर्कर डालना, चाहर को इसमें महारथ हासिल है और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बनने की काबिलियत रखते हैं. आईपीएल 2019 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में दीपक चाहर तीसरे नंबर पर थे. उन्होंने आईपीएल में कुल 22 विकेट लिए थे. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी चाहर ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे.

 खलील अहमद- लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद बहुत ही शानदार गेंदबाज़ हैं. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण एक समय उन्हें टीम इंडिया के वर्ल्डकप टीम में शामिल करने की बात हो रही थी, लेकिन शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वो स्थान पक्का किया. खलील अहमद ने भारत की तरफ से एशिया कप में डेब्यू करते हुए सबको अपने खेल से प्रभावित किया.
खलील अहमद- लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद बहुत ही शानदार गेंदबाज़ हैं. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण एक समय उन्हें टीम इंडिया के वर्ल्डकप टीम में शामिल करने की बात हो रही थी, लेकिन शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वो स्थान पक्का किया. खलील अहमद ने भारत की तरफ से एशिया कप में डेब्यू करते हुए सबको अपने खेल से प्रभावित किया.

 नवदीप सैनी- आईपीएल में बेंगलुरु के स्ट्राइक बॉलर सैनी तेज़ गेंदबाज़ी में भारत के लिए उभरते हुए सितारे हो सकते हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंडिया A की तरफ से पांच विकेट झटक कर सैनी सुर्ख़ियों में हैं और आने वाले दिनों में टीम इंडिया में भी चुने जा सकते हैं.
नवदीप सैनी- आईपीएल में बेंगलुरु के स्ट्राइक बॉलर सैनी तेज़ गेंदबाज़ी में भारत के लिए उभरते हुए सितारे हो सकते हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंडिया A की तरफ से पांच विकेट झटक कर सैनी सुर्ख़ियों में हैं और आने वाले दिनों में टीम इंडिया में भी चुने जा सकते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*