मथुरा। मथुरस्थ सर्वकर्म पाण्डिल्य समिति के तत्वावधान में श्रावण पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रवण नक्षत्र में यमुना तट संयमन तीर्थ स्वामी घाट पर समिति पदाधिकारी एवं ब्राह्मण समाज का प्रमुख कर्म श्रावणी उपाकर्म संस्कार का आयोजन किया । सर्वप्रथम गणेश नवग्रह आदि पूजन के उपरान्त हेमाद्रि संकल्प दस विधि स्नान, पंचगव्य (गौ-दुग्ध, गौ-दही, गौ-मूत्र, गोबर, गौ-घृत) से स्नान ब्राह्म शुद्धि के लिये एवं आन्तरिक शुद्धि के लिये पान किया गया । तदुपरान्त संध्या वन्दना के पष्चात देव तर्पण ऋशि तर्पण एवं सप्तऋशि पूजन किया । विप्रो की अध्य गायत्री माता का पूजन किया गया । चन्द्रशेखर गोस्वामी, पं0 मुकेश गौड़ के संयुक्त आचार्यत्व में श्रवणी कर्म करने वालों में समिति अध्यक्ष आनन्द बल्लभ शास्त्री, महामंत्री गोपालचार्य, संगठन मंत्री पं. अमित भारद्वाज, प्रचार मंत्री पं0 शशांक पाठक, कोशाध्यक्ष कृश्णदत्त शास्त्री, राधाबल्लभ शास्त्री, बलराम आचार्य, मनोज षर्मा, सौरभ षास्त्री, हरी षंकर, मोनू सिद्ध आदि साहित्य विप्र बन्धु उपस्थिति थे ।
Leave a Reply