नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 12वें विश्व कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 136 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे। करुणारत्ने एक तरफ से डटे रहे और दूसरी तरफ से टीम के अन्य बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। दिमुथ ने अपनी इस बल्लेबाजी के दम पर विश्व कप का एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दिमुथ ने विश्व कप में बनाया ये नायाब रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की और 52 रन बनाकर पारी के अंत तक नाबाद रहे। दिमुथ ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर टीम का स्कोर 136 तक पहुंच पाया। इस मैच में दिमुथ का साथ अन्य कोई बल्लेबाज नहीं निभा पाया। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए ये पारी खेली और चार चौके जड़े। इस पारी के बाद दिमुथ करुणारत्ने विश्व कप इतिहास के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जो पारी की शुरुआत करने आए और आखिरी गेंद तक क्रीज पर टिके रहे और फिर नाबाद पवेलियन लौटे। यानी दिमुथ वनडे विश्व कप के इतिहास में कैरिंग द बैट करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। दिमुथ से पहले ये कमाल विश्व कप में 20 वर्ष पहले रेडली जैकब्स ने किया था। वर्ष 1999 विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैकब्स ने ये कमाल पहली बार किया था और वो 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अब दिमुथ ने ये कमाल किया और जैकब्स का रिकॉर्ड रन के मामले में तोड़ दिया। अब विश्व कप में कैरिंग द बैट के मामले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दिमुथ बन गए हैं।
Carrying the Bat’ in a World Cup ODI:
-Ridley Jacobs 49* vs Aus, Manchester, 1999
-Dimuth Karunaratne 52* vs NZ, Cardiff, 2019
दिमुथ की धैर्यभरी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्न लाहिरु थिरिमाने के साथ पारी की शुरुआत करने आए। इन दोनों के बीच सिर्फ चार रन की साझेदारी हुई कि थिरिमाने आउट हो गए। इसके बाद दिमुथ ने काफी धैर्यभरी पारी खेली और मैच के अंत तक क्रीज पर जमे रहे। दिमुथ ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए कुसल परेरा के साथ 42 रन की साझेदारी की जबकि सातवें विकेट के लिए थिसारा परेरा के साथ 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। विश्व कप में कप्तान के तौर पर ये दिमुथ का पहला मैच था।
Leave a Reply