एसएसपी ने चलाया ऑटो रिक्शा, डीएम बने सवारी, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। बदायूँ में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। जिलाधिकारी बदायूँ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बदायूँ शहर में एक ऑटो रैली का आयोजन किया जिसमें करीब 300 ऑटो शामिल रहे। इस दौरान बदायूँ एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने सबसे आगे ऑटो चलाया और डीएम दिनेश कुमार सिंह ने उस ऑटो में सवारी की। रैली पूरे शहर में घूमी और लोगों को जागरूक किया। पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने ऑटो में बैठकर रैली में सहभागिता की।
जागरूकता रैली में शामिल सभी ऑटो रिक्शा में ‘सभी लोग चलो बूथ की ओर’, ‘पहले मतदान करें उसके बाद करें जलपान’ आदि स्लोगन लिखी पट्टिकाएं लगीं हुईं थीं। डीईओ ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक, स्वतंत्र और निडर होकर बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने कहा कि चालक ऑटो रिक्शा में बैठने वाले सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। जागरूकता रैली में सीडीओ निशा अनंत, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एआरटीओ सोहेल अहमद, एनसी शर्मा आदि थे।

डीएम दिनेश कुमार सिंह अपने कार्यकाल में अब तक जिले में कई ऐसे कार्य कर चुके हैं जो सीधे तौर पर जनता को प्रभावित कर रहे हैं। इनमें परिषदीय स्कूलों के बच्चों की दक्षता परीक्षा और राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त किए जाने को अपनाई गई योजना सूबे में आज भी नजीर बनी हुई है। गंगा महाआरती भी उनका सराहनीय प्रयास रहा है। अब शहर में मतदाता जागरूकता को निकाली गई ऑटो रिक्शा रैली भी चर्चा में रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*