यूनिक समय, मथुरा। दो हजार रुपये के नोट को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इस तारीख के बाद नोट प्रचलन में बंद हो जाएगा। इस कारण सितंबर के आखिरी सप्ताह में दो हजार रुपये का नोट दिखाई देने लगा है। ज्वैलर्स के शोरुमों पर सोने- चांदी के जेवर खरीदने के लिए लोग दो-दो हजार रुपये के नोट लेकर पहुंच रहे हैं। यहां कोई पूछने वाला नहीं है। बैंकों में भी जमा करने के लिए लोग इन नोटों को लेकर आ रहे हैं, लेकिन बैकों से दो हजार रुपये की निकासी पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध है।
मोदी सरकार द्वारा दो हजार रुपये के नोट को लेकर 30 सितंबर तक प्रचलन की घोषणा की गई। जनता से मोहलत दी गई थी कि वह दो हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर तक बैकों में जमा कर दें। इस खबर के बाद लोगों में खलबली मच गई थी। अनेक लोग तो उस समय ही बैंकों में जमा करने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद गति धीमी पड़ गई। सबसे अधिक चिंता हुई थी तो महिलाओं को। अनेक महिलाओं के पास पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की तरह से दो हजार रुपये के नोट पर्स में छिपाकर रखे गए थे।
पति के सामने दो -दो हजार रुपये के नोटों की बात सामने आई तो वह भी हैरान रह गए थे। अब 30 सितंबर की तारीख नजदीक आते ही लोगों में फिर से दो हजार रुपये के नोट को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। वह नोटों को लेकर बैकों की ओर रुख कर रहे हैं या फिर किसी सामान की खरीदादारी में इन नोटों को खफा रहे हैं। मंदिरों की गुल्लकोंं में दो-दो हजार रुपये के नोट निकल रहे हैं। गुल्लकों में दो हजार रुपये के नोट देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने भगवान की गुल्लक में इन नोटों को भेंटकर अपने मन को तसल्ली दी है।
Leave a Reply