महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक शॉकिंग क्राइम की खबर सामने आई है। जहां जहां बचपन दो सहेलियों ने एक साथ मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया। एक ने फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी तो दूसरी ने बिल्डिंग की छत से कूद गई। दोनों ने एक घंटे के अंतर से सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। खुद पुलिसवाले भी इसको लेकर हैरान हैं। पुलिस ने दोनों की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह अजीबो गरीब मामला पुणे जिले के हडपसर कस्बे के शेवालवाड़ी इलाके का है। जहां मंगलवार शाम दो बचपन की दोस्तों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि जब एक लड़की की मौत के बाद उसके शव को एम्बुलेंस में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा था तो पता चला की दूसरी लड़की ने भी चार मंजिला ऊंची इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस को दोनों में से किसी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आखिर किस वजह से दोनों ने आत्महत्या की इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। हालांकि पुलिस मौत के पीछे की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुट गई है।
पुलिस जांच के दौरन पता चला दोनों दोस्त हैं और उन्होंने आपस में मिलकर मरने का फैसला किया था। दोनों की पहचान हो गई है।
एक युवती का नाम सनिका भागवत है वो 19 साल की थी और दूसरी आकांक्षा गायकवाड़ वो भी 19 साल की थी। जिसमें से एक मृतक कॉमर्स की छात्र थी और दूसरी एनिमेशन का कोर्स कर रही थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि आकांक्षा और सनिका गहरी दोस्ती थीं। अक्सर दोनों एक साथ रहती थीं। जहां भी जाती तो साथ जाती थीं। दोनों को देखकर कभी नहीं लगा कि वह को लेकर परेशान हैं। वहीं उनके परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि चौंकाने वाली बात है कि दोनों ने इतना बड़ा कदम आखिर किस वजह से उठाया। कोई परेशानी थी तो हमको बतातीं तो हम उनकी मदद करते।
Leave a Reply