तेज हवा और बारिश ने खेतों में खड़ी फसल गिराई

यूनिक समय, मथुरा। जिले में अचानक मौसम के बदले मिजाज ने किसानों के सामने बड़ा संकट पैदा कर दिया है । पिछले तीन दिनों से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ रही है। तेज हवा एवं बारिशं ने गेहूं की फसलों को पूरी तरह गिरा दिया है। सरसों की पककर तैयार खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है । गेहूं की फसल में 40 फीसदी और सरसों की फसल में 30 फीसदी नुकसान हुआ है ।

मथुरा के गांव बाटी , सकना , मोरा , तोष , बाजना , अरहेरा , देवीपुरा , खामनी , छटीकरा , जोनाई , नगला बिहारी ,सकराया , बाबूगढ़ ,जैंत ,देवी आटस , बड़ी आटस , कीकी नगला , सुनरख , मघेरा ,राल आदि गांव के दर्जनों किसानों ने सरकार से सहायता राशि प्रदान करने के लिए गुहार लगाई है । समाजसेवी प्रकाश सिंह ने दर्जनभर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया ।

किसानों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाकर यथासंभव मदद दिलाई जाएगी ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*