बंदरों के आतंक से मुक्ति पाने को सुंदर कांड पाठ

यूनिक समय, वृंदावन।  हनुमत आराधन मंडल एवं विश्व वैष्णव सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में बंदरों से व्याप्त आतंक से मुक्ति के लिए हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया। वक्ताओं ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान प्रशासन द्वारा चलाया गया परंतु उसे बंद करके नागरिकों को अंधविश्वास में रखा। इससे बंदरों का आतंक और बढ़ गया। प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए सतत प्रयास करें अन्यथा की स्थिति में जन चेतना अभियान प्रारंभ कर आंदोलन करना पड़ेगा ।

नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत, बिहारी लाल वशिष्ठ, आचार्य बद्रीश, डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, महेश भारद्वा, आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी, योगेश द्विवेदी सुरेश चंद शर्मा, रमेश शास्त्री, आचार्य मारुति नंदन वागीश एवं विपिन बापू ने कहा कि बंदरों के आतंक से निवासियों का रहना कठिन हो गया है। छतों पर कपड़े सुखाना व दरवाजे खुले छोड़ना भी मुश्किल कर रखा है। समान उठा ले जाना,चश्मा ले जाना आदि के अलावा बंदरों द्वारा छत से धक्का देने से प्राणियों की जाने भी चली गई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*