
यूनिक समय, नई दिल्ली। सनी देओल की नई फिल्म जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के बीच इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, वहीं रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह ने अपने दमदार निगेटिव रोल से फिल्म में खौफ का माहौल बना दिया है।
फिल्म की कहानी बेहद सीधी है लेकिन उसका प्रस्तुतिकरण काफी दमदार है। बलदेव प्रताप सिंह उर्फ ‘जाट’ (सनी देओल) की एंट्री होती है दो बेहद खतरनाक अपराधियों, राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) और सोमुलु (विनीत सिंह) के साम्राज्य में, जो भारत में अवैध रूप से आकर 40 गांवों पर राज कर रहे होते हैं। राजनीति से लेकर कानून तक सब इनके अधीन हैं। ऐसे माहौल में जाट का आना, और अकेले ही इनके खिलाफ जंग छेड़ देना ही फिल्म की जान है। कहानी भले ही नई न लगे, लेकिन इसका ट्रीटमेंट और एक्शन आपको फिल्म से जोड़े रखता है।
सनी देओल एक बार फिर फुल फॉर्म में हैं। एक्शन और डायलॉग्स में वही पुराना दम देखने को मिलता है जो घातक, घायल और गदर जैसी फिल्मों में था। रणदीप हुड्डा ने विलेन के रोल में जबरदस्त काम किया है। उनका अभिनय इतना प्रभावशाली है कि कई जगहों पर वो हीरो पर भारी पड़ते नजर आते हैं। विनीत सिंह ने भी अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है। निगेटिव रोल में उनका यह रूप काफी चौंकाने वाला है।
फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और उन्होंने मसाला एंटरटेनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर किरदार को पर्याप्त स्क्रीन टाइम और वजन दिया गया है। यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट पैकेज है, सनी देओल के फैंस के लिए तो यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Leave a Reply