सुरेश ओबराय का जन्मदिन: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका

मुंबई। बॉलीवुड दमदाम विलेन में से एक सुरेश ओबेरॉय 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1946 को बलूचिस्तान के क्वेटा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। यूं तो उन्होंने फिल्मों में कई तरह के रोल प्ले किए लेकिन उन्हें आज भी विलेन के तौर पर ही याद किया जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में रोल प्ले कर अपने जमाने के कई स्टार्स को मात दी। फिलहाल वे फिल्मों से दूर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि 1947 में देश का विभाजन हुआ, जिसके बाद उनका परिवार भारत आ गया। भारत आने के बाद वो और उनका परिवार शुरुआत में पंजाब में रहा। फिर वो हैदराबाद शिफ्ट हो गए और इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। पढ़ाई के साथ खेलकूद में इंट्रेस्ट रखने वाले सुरेश का बचपन काफी मुश्किलों में बीता। नीचे पढ़े अपनी आवाज और एक्टिंग के दम पर फिल्मों में नाम कमाने वाले सुरेश ओबेरॉय को आखिर कैसे मिली बॉलीवुड में एंट्री…

सुरेश ओबेरॉय टेनिस और स्विमिंग के कई प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे हैं। उनका बचपन कठिनाइयों में बीता लेकिन उनका एक्टिंग से खास लगाव था। जब वो हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके पिता का निधन हो गया।

Suresh Oberoi Birthday, bollywood actor life unknown facts and struggle in film industry KPJ

दमदार आवाज के मालिक सुरेश ओबेरॉय ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो शो से की थी। सुरेश हैंडसम थे, लिहाजा उन्हें मॉडलिंग का काम आसानी से मिलने लगा। इसके बाद फिल्मों में ट्राई किया। 1977 में जीवन मुक्त से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Suresh Oberoi Birthday, bollywood actor life unknown facts and struggle in film industry KPJ

इसके बाद उन्होंने एक बार कहो, सुरक्षा, कर्तव्य जैसी फिल्में में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया। 1980 में आई एक बार फिर में उन्हें लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। 1987 में आई मिर्च मसाला के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Suresh Oberoi Birthday, bollywood actor life unknown facts and struggle in film industry KPJ

आपको बता दें कि वे जेब में 400 रुपए लेकर एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आए थे। आज अपनी मेहनत के दम कर वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 61 करोड़ है। उनके पास मर्सिडीज, रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी है।

सुरेश ओबेरॉय ने करियर शुरू होने से पहले ही शादी कर ली थी। उन्होंने 1 अगस्त 1974 को यशोधरा से मद्रास में शादी की थी। उनकी पत्नी पंजाबी परिवार से है। उनके पिता बिजनेसमैन थे। कपल का एक बेटा विवेक ओबेरॉय जो एक्टर है और बेटी का नाम मेघना ओबेरॉय हैं।

Suresh Oberoi Birthday, bollywood actor life unknown facts and struggle in film industry KPJ
सुरेश ओबेरॉय ने लावारिस, हकदार, विधाता, नमक हलाल, मजदूर, रिश्ता कागज का, हीरो, कुली, शराबी, घर एक मंदिर, एतबार, मैं बलवान, वियजपथ, इतिहास, अजय, इंसाफ, डकैत, मुजरिम, दाता, रखवाला, सुहाग, गोपी-किशन, हिम्मत जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Suresh Oberoi Birthday, bollywood actor life unknown facts and struggle in film industry KPJ
आपको बता दें कि उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए। इतना ही नहीं उन्होंने इंडस्ट्री के एक से बढ़कर स्टार के साथ स्क्रीन भी शेयर की। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म पीएम नरेंद्र मेदी में नेरेटर का रोल प्ले किया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*