सुषमा स्वराज ने ट्विटर पोल से ट्रोल्स पर किया पलटवार, कहा- 57 फीसदी लोगों ने दिया उनका साथ

नई दिल्ली। एक अंतरधर्मी दंपति के पासपोर्ट से संबंधित विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना कर रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टि्वटर पर एक सर्वे शुरू किया है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों से पूछा है कि क्या वे इस तरह की ‘ट्रोलिंग’ को स्वीकृति देते हैं। रविवार शाम तक 11 हजार से अधिक लोगों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया। इसमें 57 फीसगदी लोगों ने सुषमा का समर्थन किया तो 43 फीसदी लोगों ने ट्रोल्स का समर्थन किया।
कई दिन तक चली ट्रोलिंग के बाद मामला कल तब आगे बढ़ गया जब सुषमा के पति ने एक टि्वटर यूजर के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें उनसे कहा गया है कि वह ‘उनकी (सुषमा) पिटाई करें और उन्हें मुस्लिम तुष्टीकरण न करने की बात सिखाएं।’ अंतरधर्मी दंपति को कथित तौर पर अपमानित करने के मामले में लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्रा के तबादले के प्रकरण में अपने खिलाफ किए जा रहे अपमानजनक ट्वीट में से कुछ को सुषमा रीट्वीट कर रही हैं।
सुषमा ने बीती रात टि्वटर सर्वेक्षण शुरू किया और लोगों से पूछा कि क्या इस तरह की ट्रोलिंग उचित है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मित्रो मैंने कुछ ट्वीट लाइक किए हैं। यह पिछले कुछ दिन से हो रहा है. क्या आप ऐसे ट्वीट को स्वीकृति देते हैं ?’ वहीं, अपनी पत्नी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को जवाब देते हुए सुषमा के पति ने कहा कि इस तरह के शब्दों ने उनके परिवार को असहनीय दुख दिया है। सुषमा के पति स्वराज कौशल ने ट्वीट किया, ‘आपके शब्दों ने हमें असहनीय दुख दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*