नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
पूर्व विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबरों पर संपर्क नहीं किया जा सकता.”
खराब सेहत के चलते नहीं लड़ा था चुनाव
सुषमा ने खराब सेहत की वजह से हालिया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. न ही उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. इससे पहले 2014 में वह मध्य प्रदेश के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. सुषमा स्वराज पिछली सरकार के सबसे सक्रिय मंत्रियों में गिनी जाती हैं. स्वराज ने विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए विदेशों में फंसे कई भारतीयों की मदद की थी.
सुषमा के बंगला खाली करने के ट्वीट पर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. लोग उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने अन्य मंत्रियों और सांसदों के लिए उदाहरण पेश किया है.
एक यूज़र ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि दूसरी पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर निकालना पड़ता है.
कुछ यूज़र्स ने उन्हें अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
कुछ लोग सुषमा को आराम करने की सलाह भी दे रहे हैं.
आवास खाली करने का सिलसिला जारी
बता दें लोकसभा चुनाव के बाद से कई पुराने मंत्री और सांसद अपने सरकारी आवास खाली कर रहे हैं. इन आवासों को नई सरकार के मंत्रियों को आवंटित काम करने का काम भी पूरा हो चुका है इसी क्रम में सुषमा ने आज अपना बंगला खाली किया है.
Leave a Reply