बिग बॉस शो: स्वामी ओम ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, जाने कौन है उनके विरोधी

हमेशा विवादों में रहने वाले स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। स्वामी ओम नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट का कहना है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। स्वामी ओम का कहना है कि जिस तरह से केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ट्वीट करते हुए दर्शाया था कि किस तरह से उनकी पार्टी का सिंबल झाड़ू हिंदुओं के स्वास्तिक का पीछा कर रहा है। स्वामी ओम ने इसे हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ ताल ठोकने का मन बना लिया है। बकौल स्वामी ओम इस बाबत बीते शनिवार तमामा हिंदू संगठनों की बैठक के बाद उनका नाम चुनाव लड़ने के लिए प्रस्तावित किया है।

बता दें कि स्वामी ओम कलर्स टीवी के रियालिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं। इस शो में वो अपनी हरकतों और विवादित बयानों के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे। उनकी हरकतों से तंग आकर बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि वो अपने किसी भी आरोप को आज तक सिद्ध नहीं कर पाए हैं।

बिग बॉस 10 से बाहर निकलने के बाद वो तब विवादों में आ गए जब एक सेमी न्यूड मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें औप वीडियो वायरल हुईं। उनपर स्वामी ओम का कहना था कि वो एक फिल्म में काम कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें मॉडल के साथ इस तरह से शूट करना था। स्वामी ओम को कई बार पब्लिक ने पीटा भी है। कई बार न्यूज चैनलों के डिबेट शो में भी ओम अपने बयानों और हाथापाई को लेकर चर्चा में रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*