ताजमहल का गेट टूटा, प्रवेश द्वार पर हुई धक्का-मुक्की

taj mahal

लपकों ने सैलानियों के साथ की अभद्रता, हुई नोंकझोंक, गोल्फ कार्ट कम होने से सैलानियों को हुई परेशानी, स्मारक निहारने पहुंची रिकार्ड भीड़, रहीं अव्यवस्थाएं
आगरा। ताजमहल का दीदार करने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीकएंड पर सुबह से लंबी लाइनें लगी रहीं। भीड़ का आलम ये था कि टर्न स्टायल गेट से पहले लगे स्टील के गेट के कब्जे टूट गए। पर्यटकों में प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं लपके भी सक्रिय रहे। उन्होंने पर्यटकों के साथ भी अभद्रता की। पर्यटकों ने मौके पर मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत भी की। दूसरी तरफ ज्यादा भीड़ के कारण गोल्फ कार्ट कम पड़ने के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) होने के कारण 23 हजार से ज्यादा छात्र विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा खत्म होने के बाद वह ताजमहल का दीदार करने गए। दोपहर लगभग एक बजे ताजमहल पर भीड़ का दबाव बढ़ गया। खासतौर से पश्चिमी गेट पर सबसे ज्यादा मारामारी रही। एक-एक किलोमीटर की लंबी लाइनें लग गईं। प्रवेश को लेकर पर्यटकों में आपस में धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति ये हो गई कि कई महिला पर्यटकों ने अन्य सैलानियों द्वारा अभद्रता किए जाने की भी पुलिस से शिकायत कीं।
टर्न स्टायल गेट से पहले लगे स्टील के दरवाजों के कब्जे टूट गए। हालांकि इससे किसी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गेट पर अफरातफरी का आलम रहा। सुरक्षा बल के जवान लगातार सैलानियों को समझाते रहे कि लाइन में ही लगकर प्रवेश करें। इधर-उधर से प्रवेश करने से व्यवस्थाएं बिगड़ जाएंगी, लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। यही स्थिति शाम को पांच बजे के बाद हुई। दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र ताज का दीदार करने पहुंच गए।

लपके भी सक्रिय रहे

स्मारक पर भीड़ आने की संभावना को देखते हुए लपके सुबह से ही सक्रिय हो गए। उनके मोबाइलों में कई टिकटें थीं। उन्हें सैलानियों को उन्होंने ऊंचे दामों में बेचा। यही नहीं पर्यटकों को जबरन सामान बेचने के लिए उनके साथ अभद्रता तक कर दी। इसकी पुलिस से शिकायत भी की गई।

गोल्फ कार्ट कम पड़ गईं

शनिवार को ताजमहल का दीदार करने वालों की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि उन्हें ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट कम पड़ गईं। उन्हें पैदल ही 500 मीटर तक चलना पड़ा। कंफीडेरेशन आफ टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तिवारी और सचिव राजीव ठाकुर ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है।

33145 पर्यटकों ने किया दीदार

16005 भारतीय, 951 विदेशी, 316 सार्क देशों के सैलानियों समेत 17272 पर्यटकों ने आफलाइन और 15009 भारतीय, 771 विदेशी, 77 सार्क व 16 बिम्सटेक देशों के पर्यटकों समेत 15873 सैलानियों ने आनलाइन टिकट खरीदी। शनिवार को 31014 भारतीय, 1722 विदेशी, 393 सार्क और 16 बिम्सटेक देशों के सैलानियों समेत 33145 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*