संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। थाना क्षेत्र के गांव खिटावटा के रहने वाले इंदर बैनीवाल के पुत्र जवान विष्णु बैनीवाल (25) की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने नम आखों और जिंदाबाद के नारों के साथ आखिरी विदाई दी। गांव में सुबह करीब छह बजे तिरंगा में लिपटे जवान विष्णु बैनीवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा तो माता-पिता उससे लिपट कर खूब रोये। बताया जाता है कि विष्णु बैनीवाल एयरफोर्स में अकाउंट डिपार्टमेंट में तैनात था। वर्ष 2018 में वह भर्ती हुआ था। वह दिसम्बर माह में अपने घर छुट्टी पर आया था।
गौरतलब है कि जवान विष्णु बैनीवाल पुत्र शनिवार को अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद चार साथियों के साथ सतलुज नदी में नहाने गया था। उसकी अचानक नदी में डूबने से मौत हो गयी। वह अविवाहित था। उसके निधन की खबर से ग्राम में कोहराम सा मच गया। माता-पिता, तीन भाई तथा बहन को बिलखने लगे। सुबह वायु सेना का वाहन ताबूत में उसके पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचा, तो युवकोंं ने हाथों में तिरंगा लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए। जवान के आखिरी दर्शन करने के लिए गांव की गली लोगों से खचाखच भरी हुई थी। पूरे राजकीय सम्मान औक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट परं किया गया। जवान के भतीजे रामे ने मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार के दौरान छाता सर्किल के एसडीएम हनुमान प्रसाद, सीओ जितेंद्र कुमार, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, किसान नेता दीपक चौधरी सहित हजारों लोग मौजूद रहे। यूपी के प्रदेश मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रतिनिध नरदेव चौधरी ने जवान की स्मृति में गांव में 25 लाख रुपये की लागात से प्रवेश द्वार और शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की।
Leave a Reply