असदाबाद में झंडा लहरा रहे अफगानों पर तालिबान ने गोलीबारी, कई मरे

असदाबाद। गुरुवार को देश के स्वाधीनता दिवस के मौके पर रैली निकाल रहे लोगों पर तालिबान के लड़ाकों ने गोलिया बरसा दीं, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि तालिबान भले ही अपनी छवि सुधारने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन अब भी खूनखराबे से उसका लगाव बरकरार हैं

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, असदाबाद में अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ लोग रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान देश का झंडा फहराने वाले कुछ लोगों पर तालिबानी लड़ाकों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। कुनार प्रांत की राजधानी के प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सलीम ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि लोग गोलीबारी में हताहत हुए या भगदड़ से।

अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं
फिलहाल तालिबान की ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि हर साल 19 अगस्त को अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इससे पहले बुधवार को भी ऐसे दावे किए गए थे कि तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों पर भी हमला किया है। तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट से भीड़ को वापस भेजने के लिए फायरिंग भी की थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*