एयरस्ट्राइक: अफगान सेना ने बम से उड़ाए तालिबानी आतंकी

शनिवार को हमले में 24 तालिबानी आतंकी मरे अफगानिस्तान के फरियाब प्रांत में अफगान सेना ने एयरस्ट्राइक में 28 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है।

मैमाना। अफगानिस्तान के फरियाब प्रांत में अफगान सेना ने एयरस्ट्राइक की है। इस एयरस्ट्राइक में 28 तालिबानी आतंकी मार गिराए गए हैं। एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के फरियाब प्रांत में कम से कम 28 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं।’ अफगान वायुसेना के ए-29 विमान ने बिलीरबाग जिले के फैरीब प्रांत में तालिबान ठिकानों को निशाना बनाया। इलाके की सेना कोर 209 शाहीन के प्रवक्ता ने शिन्हसमाचार एजेंसी को बताया कि तालिबानी आतंकी सुरक्षाबलों के खिलाफ हमले की योजना बना रहे थे, उसी दौरान इन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

बता दें, पिछले कुछ सालों में पहले के शांतिपूर्ण उत्तरी क्षेत्र में हिंसा बढ़ गई है, क्योंकि अफगान सुरक्षाबलों ने दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। हालांकि तालिबान ने अब तक इस हमले को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

शनिवार को हमले में 24 तालिबानी आतंकी मरे
इससे पहले शनिवार को निर्देशित मिसाइल हमले में 24 तालिबानी आतंकी मारे गए और 17 जख्‍मी हो गए हैं। यह जानकारी अफगान की मिलिट्री की ओर से दी गई। हमलों के निश्‍चित समय की जानकारी का खुलासा न करते हुए आर्मी कार्प्‍स 201 की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘इंटेलीजेंस रिपोर्ट के अनुसार, उरुजगन प्रांत में मिसाइल हमले के दौरान 24 तालिबानी आतंकी मारे गए और 17 अन्‍य घायल हैं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*