तमिलनाडु में अरियालुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां के विरागलुर में पटाखों के एक गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। पुलिस और राहत टीम मौके पर मौजूद है।
#WATCH | Explosion in a firecrackers godown in Viragalur of Ariyalur district in Tamil Nadu; Police say seven people dead in the incident pic.twitter.com/AODekTlObi
— ANI (@ANI) October 9, 2023
इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु शहरी जिले के अट्टीबेले में शनिवार को एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। कर्नाटक-तमिलनाडु बॉर्डर पर हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे पर दुख जताते हुए कर्नाटक सरकार ने प्रभावित परिवार के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी।
हादसास्थल का दौरा करने पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि हमारे अधिकारियों ने बताया कि गोदाम के लिए कोई अनुमति नहीं थी, केवल दुकान के लिए थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम इस मामले की विस्तृत जांच कराएंगे। हादसे के बाद मौके से सभी शवों को बरामद किया गया था। आग में कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई थीं। बताया जाता है कि एक गाड़ी से पटाखे उतारते समय ये हादसा हुआ था।
Leave a Reply