टीम इंडिया ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 302 रन से दी मात

World Cup 2023

world cup 2023 का 33वां मुकाबला दो अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 302 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाज भी जबर्दस्त लय में नजर आए. यही वजह रही कि 358 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन पर ढेर हो गई.

श्रीलंकाई बल्लेबाज आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल असहाय नजर आए. हाल यह रहा कि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. इसमें पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमन्था और दुष्मंथा चमीरा का नाम शामिल है.

भारत के खिलाफ आज के मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज डबल डिजीट में पहुंचने में कामयाब रहे. टीम के लिए राजिथा ने 17 में 14, तीक्षणा ने 23 गेंद में 12 और मैथ्यूज ने 25 गेंद में 12 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ेः-भारत—श्रीलंका मैच: पठान के छह शब्दों ने इंटरनेट पर लगा दी आग

मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी में चमके – World Cup 2023

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों का जलवा रहा. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा मोहम्मद सिराज सात ओवर में 16 रन खर्च करते हुए तीन और जसप्रीत बुमराह एवं रवींद्र जडेजा क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.इसी तरह भारतीय टीम चलती रही तो वर्ल्ड कप 2023 विजेता बनना दूर नहीं

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*